मप्र पुलिस: पोस्टिंग में हुई मनमानी के खिलाफ कोर्ट जाएंगे उम्मीदवार | MP NEWS

भोपाल। आरक्षक भर्ती परीक्षा 2017 में चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग में गड़बड़ी का मामला गरमाने लगा है। आरक्षक वर्ग के उम्मीदवारों ने उन्हें अनारक्षित वर्ग में रखकर निचली पोस्ट पर चयन करने का आरोप लगाया है। उम्मीदवारों का कहना है कि अच्छे अंक लाने के बावजूद उन्हें एसएएफ की विभिन्न बटालियन में पोस्ट कर दिया गया है, जबकि कम अंक वाले उम्मीदवारों को जिला पुलिस बल में पोस्टिंग दी गई है।

यह समस्या सबसे ज्यादा ओबीसी और एससी वर्ग के उम्मीदवारों के साथ आ रही है। करीब एक हजार उम्मीदवार गलत पोस्टिंग से प्रभावित हुए हैं। उम्मीदवारों का कहना है कि गृह विभाग अगर इस गड़बड़ी को ठीक नहीं करता है तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। उधर पुलिस मुख्यालय पहुंच रहे उम्मीदवारों को बिना किसी संतोषजनक जवाब के लौटाया जा रहा है।

14 हजार पदों के लिए हुई थी परीक्षा
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने पुलिस मुख्यालय गृह विभाग के तहत करीब 14 हजार पदों के लिए अगस्त-सितंबर 2017 में भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। करीब 8 लाख परीक्षार्थी इसमें शामिल हुए थे। इनमें से 72 हजार उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित किया गया था। इसके बाद इन्हें यूनिट आवंटित की गई थी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !