
इनके साथ ही ११००/- के द्वितीय पुरस्कार सर्व श्री सुरेंद्र नायक (नेफ्रो वार्ड), नई दिल्ली के किशोर श्रीवास्तव (कही अनकही), भोपाल को गोकुल सोनी (सारे बगुले संत हो गए), डॉ. देवी प्रसाद पाण्डे (क्रांति केशरी), जबलपुर के आचार्य संजीव सलिल (), अहमदाबाद की प्रीति अज्ञात (मध्यान्तर), नई दिल्ली के रामकिशोर उपाध्याय (दीवार में आले) तथा जांजगीर के विजय राठौर (दर्द की अंतर्कथा) को दिए जाएंगे।
इंदौर के अनिल वर्मा को क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त के जीवन चरित्र पर आधारित पुस्तक के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा । ग़ाज़ियाबाद के व्यंग्यकार श्री श्रवण कुमार उर्मलिया को शिखर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा । ये सम्मान स्मृति शेष गया प्रसाद खरे के जन्मदिन २ जून को भोपाल में दिए जाएंगे।