विपक्षी एकता और संघ का नजरिया | EDITORIAL

राकेश दुबे@प्रतिदिन। आगामी आम चुनाव के लिए विपक्ष जहाँ एकजुटता अभियान में जुटा है। वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन राव भागवत के पुणे से आये बयान  भाजपा के सामने एक और चुनौती खड़ी कर  दी है। विपक्षी एकजुटता के अभियान में लगे नेताओं ने बीजेपी के अंदर के असंतुष्ट तत्वों का समर्थन पाने की कवायद में लगे ही थे ऐसे में आया  संघ प्रमुख का यह बयान कई अर्थों में महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि संघ के समावेशी चरित्र का उल्लेख करते हुए कहा कि 'कांग्रेस मुक्त भारत' का नारा महज एक राजनीतिक नारा है और यह संघ की भाषा बिल्कुल नहीं है। यह बयान  भाजपा और खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से एकदम उलट है। संघ प्रमुख ने स्पष्ट किया कि संघ देश निर्माण की प्रक्रिया में सभी को शामिल करना चाहता है और इनमें वे भी शामिल हैं जो संघ का विरोध करते हैं। फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा था कि वह महात्मा गांधी के 'कांग्रेस मुक्त भारत' के सपने को साकार करना चाहते हैं।

भाजपा असमंजस में है। एक और संघ प्रमुख की यह बात और दूसरी और विपक्ष के एकता प्रयास। ममता बनर्जी से मिलने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा और अरुण शौरी भी रहे हैं । यशवंत और शत्रुघ्न ने तो खुलकर स्वीकार भी किया कि वे पार्टी से ज्यादा महत्वपूर्ण देश को मानते हैं और इसीलिए देश बचाने की खातिर ममता बनर्जी के अभियान का पूरा समर्थन करते हैं। तेलुगू देशम जैसे घटक दल के एनडीए छोड़ने और शिवसेना जैसे पुराने सहयोगी दल के साथ छोड़ने की घोषणाओं के बाद पार्टी के अंदर के असंतुष्ट तत्वों को अपनी ओर करने की विपक्ष की ये कोशिशें भी तो भाजपा के लिए चुनौती है। यह अनुमान सही नहीं है कि विपक्षी घुसपैठ इन पुराने चुके हुए नेताओं तक सीमित है। एससी/एसटी ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले से दलित सांसदों के भीतर मची खलबली आगे क्या रूप लेगी कहना मुश्किल है, भाजपा की एक सांसद सावित्री बाई फुले ने जिस तरह पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, वह बेहद अहम है। वैसे  संघ की ओर से इस समय की जा रही टिप्पणी के व्यपक अर्थ है।

इन सबका यह अर्थ कदापि नहीं है कि विपक्षी एकता की राह की सारी मुश्किलें दूर हो गई हैं, और संघ भी समर्थन में आ गया है। अभी तो यह सवाल तय होना है कि विपक्षी मोर्चे का नेतृत्व किसके हाथों में रहेगा और राहुल गाँधी को कितने लोग नेता मानने को राजी होंगे और क्यों होंगे ?वैसे भी  ऐसे सवाल कह-सुनकर नहीं, आखिरकार राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन से ही तय होते हैं, संघ जैसे सन्गठन की राय दिशा बदलती है। कर्नाटक और फिर राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव परिणाम इस दृष्टिसे अहम होंगे।
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703        
rakeshdubeyrsa@gmail.com
पूर्व में प्रकाशित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!