
पीड़ित ने जब आरोपियों से उनका काम करने से इनकार कर दिया, तो दबंगों ने उसे बुरी तरह मारापीटा। इतना ही नहीं उसकी मूंछ उखाड़कर उसे जूते में पेशाब पीने पर मजबूर कर दिया। पीड़ित के घरवालों ने डायल 100 को सूचना दी। इसके बाद डायल 100 की टीम उन्हें थाने लेकर आई। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
एसएसपी अशोक कुमार का कहना है कि दो दिन पहले पीड़ित ने डायल 100 को सूचना दी कि कुछ लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। डायल 100 की टीम पहुंची और कार्रवाई करके लौट आई। इसके कुछ देर बाद पीड़िता की पत्नी ने फिर कॉल की और बताया कि उनके साथ मारपीट की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।