
एसआई सत्येंद्र सिंह कुशवाहा के मुताबिक 32 वर्षीय महिला ने वर्ष 2016 में पीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग क्लास ज्वाइन की थी। यहां उसकी मुलाकात कटनी निवासी रोहित त्रिपाठी से हुई। दोस्ती बढ़ी तो आरोपी फोन कर उससे बातें करने लगा। दोनों के बीच कुछ प्राइवेट बातें भी हुईं जो आरोपी छात्र ने रिकॉर्ड कर लीं।
इन्हीं ऑडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसने 9 जनवरी 2017 से 30 दिसंबर 2017 के बीच कई बार ज्यादती की। एक बार तो उसने दबाव बनाकर उसे इंदौर की होटल में बुला लिया। विरोध करने पर मारपीट भी की। हर बार कहता था कि पुराने ऑडियो वह उसके पति को सेंड कर देगा। परेशान हो चुकी महिला ने पूरा वाकया पति को बताया और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।