BHOPAL: आबकारी अधिकारी ने सरकारी नौकरी के नाम पर किया रेप | CRIME NEWS

भोपाल। 25 वर्षीय युवती ने कमलानगर थाने में शिकायत की है कि भोपाल निवासी एक आबकारी अधिकारी ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया और बदले में उसके साथ कई बार यौन संबंध बनाए लेकिन नौकरी नहीं दिलाई। अब वो धमकी देने लगा है। युवती विवाहित है। पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं की थी। युवती का आरोप है कि पिछले 1 साल में आबकारी अधिकारी ने कई बार उसका यौन शोषण किया। 

जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय युवती कमला नगर इलाके में रहती है। वह हाउसवाइफ है। पति न्यू मार्केट में नौकरी करता है। उनका एक बच्चा है। महिला ने पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में बताया कि मेरे पति का एक दोस्त ड्राइवर है। उसके मार्फत करीब एक साल पहले एयरपोर्ट निवासी आबकारी अधिकारी से मुलाकात हुई थी। मुलाकात के बाद उन्होंने मेरी नौकरी लगवाने का वादा किया। वह मेरे घर पर आने लगे। 

इस दौरान नौकरी लगवाने को लेकर मेरे साथ गलत संबंध बनाए। ऐसा उन्होंने तीन-चार किया। इसके बाद भी नौकरी नहीं लगवाई। बाद में वह मुझे डराने लगे। इससे परेशान होकर कमला नगर थाने में शिकायत की है। देर रात तक पुलिस ने शिकायत पर कोई मामला दर्ज नहीं किया था।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!