
मुख्य सचिव ने कहा सीधे बैंक से बात करें
इस पर मुख्य सचिव ने कलेक्टरों को आरबीआई और बैंकों के नोडल अधिकारियों के फोन नम्बर देकर कहा है कि ऐसे हालातों को सुधारने के लिए वे सीधे बात करें और जिले के लिए कैश की डिमांड बताएं। परख की वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान यह बातें सामने आई हैं। वीसी शुरू होने पर सबसे पहले एटीएम में कैश शार्टेज को लेकर हुई चर्चा में मंडला, सतना, दमोह, छिंदवाड़ा, खंडवा, खरगोन, सागर, ग्वालियर समेत सभी जिलों ने कैश शार्टेज की ओर सीएस का ध्यान दिलाया।
वित्त मंत्रालय ने भी हाथ खड़े किए
सीएस को बताया गया कि एटीएम खाली होने से बैंकों में लंबी लाइनें लगी रहती हैं और लोग कलेक्ट्रेट पहुंचकर शार्टेज को लेकर ज्ञापन भी दे रहे हैं। इस पर वीसी में मौजूद प्रमुख सचिव वित्त ने कहा कि कैश क्राइसेस की स्थिति में सीधे आरबीआई और बैंकों के नोडल अफसरों से बात करें।