पूरे प्रदेश में कहीं मेरी सरकार का विरोध नहीं: शिवराज सिंह | MP NEWS

भोपाल। राजधानी में मीट द प्रेस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खुलकर कहा कि पूरे प्रदेश में कहीं भी शिवराज सरकार का विरोध नहीं है। मैं जहां जहां भी दौरे पर गया, मुझे कोई विरोध देखने को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि किसान और महिलाओं की सुरक्षा मेरे लिए चुनावी मुद्दे नहीं है। इनके लिए जो भी जरूरी होगा सबकुछ किया जाएगा। सीएम ने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि कई विधायकों के टिकट कट सकते हैं। 

सिर्फ जीतने योग्य विधायकों को टिकट दिए जाएंगे
सीएम शिवराज सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि हारने वालों को टिकट नहीं दिए जाएंगे। फिर चाहे वो विधायक हो या टिकट का दावेदार। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि भाजपा इस बार नई तैयारी के साथ मैदान में आएगी और यह चुनाव पिछली परंपराओं का पालन करने वाला चुनाव नहीं होगा। उन्होंने बताया कि इस बार महिलाओं को टिकट की संख्या बढ़ाई जाएगी। 

मोदी सरकार से कोई परेशानी नहीं
उन्होंने केन्द्र से पैसा न मिलने के सवाल को नकारते हुए कहा कि केन्द्र से पैसा मिलने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लेकर आईएएस के विरोध से जुड़े सवाल पर शिवराज सिंह ने कहा कि मेर दिमाग में न तो आईएएस है और न आईपीएस। जनता की सुरक्षा पहला काम है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!