
लोकायुक्त इंस्पेक्टर वीके सिंह ने बताया कि एसडीएम के रीडर राजेन्द्र राजपूत ने यह रिश्वत डायवर्शन के एक प्रकरण को खत्म करने के लिए मांगी थी। दामखेड़ा निवासी बालमुकुंद साहू की पत्नी मालती साहू को उसकी 35 डेसिमल जमीन पर बिना अनुमति के निर्माण के सिलसिले में एसडीएम ने नोटिस देकर पिछली 8 फरवरी को जवाब देने को कहा था। बालमुकुंद साहू जब एसडीएम के रीडर राजेन्द्र राजपूत से मिला तो उसने प्रकरण खत्म करने के ऐवज में 5 हजार रुपए की मांग की थी।
बालमुकुंद साहू ने 2 हजार रुपए की रिश्वत की किश्त पिछले शुक्रवार को राजेन्द्र राजपूत को दी थी। बाकी के तीन हजार रुपए बालमुकुंद साहू ने आज मंगलवार को राजेन्द्र राजपूत को देकर उसे ट्रेप करा दिया। रिश्वत के पैसों में 2 हजार रुपए का एक नोट और 500-500 रुपए के दो नोट थे।
लोकायुक्त इंस्पेक्टर ने बताया कि बालमुकुंद साहू ने एसडीएम न्यायालय कक्ष में राजेन्द्र राजपूत को यह रिश्वत दी। जैसे ही राजपूत ने रिश्वत के पैसे लेकर अपनी जेब में रखे, लोकायुक्त टीम ने उसे धर दिया। सबूत के तौर पर राजेन्द्र राजपूत के पानी से हाथ धुलाए गए और उसकी पेंट को भी जप्त कर लिया। बाद में राजपूत को लोकायुक्त पुलिस ने मुचलके पर रिहा कर दिया।