
रात करीब पौने 9 बजे गेला का साथी कांग्रेसी वर्कर बलविंदर सिंह अपने बेटे सतिंदरजीत सिंह निवासी पनगोटा के साथ आया। दोनों ने शराब पी रखी थी। आते ही कहने लगे कि पुलिस उसके साथी को परेशान कर रही है। गेट पर तैनात संतरी अमरजीत ने सुबह आने को कहा तो दोनों भड़क उठे और संतरी अमरजीत सिंह को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान उसकी पगड़ी उतर गई।
बीचबचाव को मैं पहुंचा तो मेरे साथ भी मारपीट की। पुलिस मुलाजिमों के सहयोग से दोनों को काबू कर लिया। इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को कर दी। जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर नछतर सिंह ने बताया कि आरोपी बाप बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।