
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2018-19 का आम बजट पेश किया। सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में जितनी कटौती की उस पर उतना ही सेस लगा दिया। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के सस्ता होने की संभावना खत्म हो गई है।
इससे पहले खबर आ रही थी कि सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए घटकर 4.48 रुपए प्रति लीटर कर दी है। वहीं, डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए घटकर 6.33 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है। बताया गया था कि कम से कम 2 रुपए की कमी जरूर आएगी परंतु केंद्रीय वित्त सचिव हसमुख अढिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बजट में जितनी एक्साइज ड्यूटी घटाई गई उतना ही सेस को बढ़ा दिया गया है। जनता के हाथ कुछ नहीं लगा।