
उन्होंने कहा की सरकार इससे पहले या तो उनकी मांगो को पूरा करे नहीं तो रैली का डट कर विरोध होगा. उन्होंने कहा की इस काम के लिए हरियाणा भर से जाट नेताओं की ड्यूटियां भी लगा दी गई हैं और उस दिन किसी भी सड़क पर बाइक को नहीं उतरने दिया जाएगा.
उन्होंने कहा की भाजपा एक लाख बाइक पहुंचने की बात कह रही है. हम देखते है बाइक कहा से लेकर आएंगे. उन्होंने कहा की जींद जिले को जाट 15 फरवरी को चारों तरफ से सील करेंगे और जब तक जाट आरक्षण, जेल में बंद युवाओं की रिहाई और अन्य मांगे पूरी नहीं होती तब तक रैली नहीं होने देंगे.
उन्होंने कहा की 15 फरवरी को चारों तरफ से ट्रेक्टर ट्रॉलियों के साथ ऐसा हाल कर देंगे की कुछ भी नहीं गुजरने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा की पुलिस के साथ कोई टकराव नहीं करेंगे और जहां पुलिस रोकेगी वहीं पर पड़ाव डाल लिया जाएगा.