
बता दें कि मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में सिंधिया समर्थकों ने दीवारों पर लिखवा रखा है 'अबकी बार सिंधिया सरकार'। यह क्षेत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाला माना जाता है और सिंधिया इसे अपना घर कहते हैं। यहां कांग्रेस कार्यकर्ता यह मानकर चल रहे हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ही सीएम कैंडिडेट होंगे। चुनावी समय में दीपक बावरिया के इस बयान से कार्यकर्ताओं में निराशा आ सकती है।
मप्र में कांग्रेस की ओर से कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम कैंडिडेट के लिए दावेदार माने जा रहे हैं। उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ही स्टार प्रचारक हैं। भाजपा की ओर से ना केवल पूरी सरकार यहां झौंक दी गई है, बल्कि भाजपा और आरएसएस से जुड़े संगठन भी यहां काम कर रहे हैं। ऐसे बावरिया के इस बयान से चुनाव की दिशा भी बदल सकती है।