MLA कटारे का नया VIDEO जारी: 48 घंटे में सबूतों के साथ सामने आने का ऐलान | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। माखनलाल यूनिवर्सिटी की छात्रा से चल रहे विवाद में बलात्कार की एफआईआर दर्ज होने के बाद फरार हुए कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे का एक और वीडियो सामने आया है। कटारे ने ऐलान किया है कि वो 48 घंटे के भीतर सबूतों के साथ सबके सामने आएंगे। कटारे का दावा है कि लड़की ने उन्हे फंसाया और ब्लैकमेल किया जबकि लड़की ने बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है। 

इससे पहले हेमंत कटारे ने हाईकोर्ट में दो अर्जियां पेश कर महिला थाने और बजरिया थाने में दर्ज एफआईआर निरस्त करने की गुहार लगाई है। इन पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है। इस बीच शनिवार को हेमंत कटारे का एक वीडियो सामने आया। इसमें कटारे कह रहे हैं कि 48 घंटे के अंदर मैं पूरे साक्ष्यों के साथ सामने आऊंगा। वे दुष्कर्म और अपहरण के आरोपों को निराधार बता रहे हैं। 

वीडियो में हेमंत कह रहे हैं कि जर्नलिज्म की छात्रा और उसकी मां ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं। मां ने अपहरण का समय एक फरवरी दोपहर ढाई बजे बताया, जबकि उसी दिन दो बजे उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे अपहरण की कहानी बयां कर रही हैं। घटना के वक्त मैं कई किमी दूरी पर था, जिसके प्रमाण मेरे पास हैं। कटारे ने पुलिस पर आनन-फानन में कार्रवाई का आरोप लगाते हुए डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला और विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा से मामले की गहन जांच कराने की मांग की है। 

भाजपा नेता विक्रमजीत सिंह रैकेट चलाता है
उन्होंने कहा कि एक षडयंत्र के तहत फंसाया गया है। हेमंत का कहना है कि छात्रा और विक्रमजीत सिंह का एक बहुत बड़ा गिरोह है, जो कि ब्लैकमेलर हैं। इन सभी के खिलाफ पुख्ता प्रमाण और सबूत के साथ वे अगले 48 घंटे में सामने आएंगे और अपने बेकसूर होने का सबूत देंगे। एसआईटी को एफएसएल और सीएफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!