
बता दें कि केकेआर ने सबको चौंकाते हुए गंभीर को आईपीएल के 11वें सत्र के लिए रिटेन नहीं किया था, बल्कि उन्होंने कैरेबियाई खिलाड़ियों सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को रिटेन किया था। केकेआर के पास इसके बाद 27 जनवरी को आईपीएल की नीलामी में गंभीर को राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड के जरिए अपने पास बनाए रखने का मौका था, लेकिन टीम ने उस वक्त भी गंभीर से पल्ला झाड़ लिया।
हर कोई यह जानने को बेकरार था कि टीम के मालिक शाहरुख खान इस मामले में क्या बोलते हैं। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शाहरुख ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी, वह भी फैंस के साथ ट्विटर बातचीत में। शाहरुख ने दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'हम गंभीर को 'मिस' करेंगे।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'केकेआर की विचारधारा युवाओं को तैयार करना और उनमें विश्वास रखना है। मेरा मानना है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।' गौतम गंभीर के नेतृत्व में केकेआर का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड रहा है। उनके नेतृत्व में केकेआर ने दो बार इस प्रतिष्ठित लीग के खिताब हासिल किए थे।