ये शहीद का शव नहीं था फिर भी पुलिस ने दिया अर्थी को कंधा | DEWAS MP NEWS

देवास। एक ओर जहां पुलिस बर्बरता के लिए बदनामी सहन करती है। वहीं पीपलरावां थाने के पुलिसकर्मियों ने एक अर्थी को कंधा देकर उसका अंतिम संस्कार करते हुए मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है। जिसने भी यह नजारा देखा तो पुलिस की इस संवेदनशीलता की हर एक ने तारीफ की।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को चौबाराधीरा के कंजर डेरा निवासी अंतरसिंह पिता मरदानिया कंजर (88) का निधन हो गया था। इसके बाद घरवाले व समाजजनों ने श्मशान ले जाकर अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया लेकिन ग्रामीणों ने उक्त स्थान पर अंतिम संस्कार करने पर आपत्ति जताई। इस कारण विवाद की स्थिति निर्मित होने लगी।

परिवारजन व ग्रामीणों में किसी प्रकार का विवाद न हो इस पर टीआई शैलजा भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। टीआई भदौरिया ने सरपंच देवीसिंह कुशवाह के साथ सार्वजनिक श्मशान पर जगह तय कर अंतिम संस्कार कराने का निर्णय लिया। उपस्थित पुलिसकर्मियों ने मृतक के पुत्र के साथ अर्थी को कंधा देकर एक किमी दूर सार्वजनिक श्मशान के स्थान पर अंतिम संस्कार के लिए स्थान देकर अंतिम संस्कार करवाया गया। पुलिस की इस कार्यप्रणाली की सभी ग्रामीणों ने प्रशंसा की।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!