BALAGHAT के शंकर तालाब में अब टूटेगा अतिक्रमण, हाईकोर्ट में याचिका खारिज | MP NEWS

Bhopal Samachar
आनंद ताम्रकार/बालाघाट। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के मुख्य न्यायाधीश माननीय श्री हेमन्त गुप्ता एवं माननीय न्यायाधीश श्री विजय कुमार शुक्ला ने रिट पिटिशन क्रमांक 3865/2016 याचिकाकर्ता शंकरलाल रूसिया एवं अन्य के प्रकरण में 29 जनवरी 2018 को सुनवाई करते हुये याचिकाकर्ताओं के वकील द्वारा याचिकाकर्ताओं की ओर से याचिका वापस लेने का निवेदन किये जाने के कारण उनका निवेदन स्वीकार करते हुये विचाराधीन याचिका को खारिज दिया है।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता श्रीमति कमलेश शर्मा, शासन की ओर से श्री संजय द्विवेदी उप महाअधिवक्ता, प्रतिवादी क्रमांक 3 की ओर से श्री शिशिर सोनी एवं हस्तेक्षपकर्ताओं की ओर अधिवक्ता डॉ.अनुवाद श्रीवास्तव उपस्थित थे। यह उल्लेखनीय है मौजा वारासिवनी खसरा नंबर 132/1 रकबा 9.241 हेक्टर में स्थित शंकर तालाब शासकीय तालाब है तथा नगर पालिका परिषद वारासिवनी के अधीन है में जिला स्तरीय सीमांकन समिति द्वारा सीमांकन रिपोर्ट में 50 व्यक्तियों द्वारा आंशिक अतिक्रमण किया जाना पाया गया था। जिसके संबंध में कलेक्टर बालाघाट द्वारा दिनांक 21 अगस्त 2016 को आदेश पारित करते हुये तहसीलदार वारासिवनी को निर्देशित किया गया था कि वे शंकर तालाब की भूमि पर स्थित अतिक्रमणकारियों की सूची में अंकित 50 अतिक्रामकों के अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही करें।

कलेक्टर द्वारा पारित आदेश में यह भी उल्लेखित किया गया था की माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा उक्त अतिक्रमण को हटाये जाने के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद वारासिवनी द्वारा जारी सूचना क्रमांक 250/राजस्व/2016 दिनांक 20 जनवरी 2016 के क्रियान्वयन पर रोक लगाई है। अतः माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा जारी किये गये स्थगन आदेश एवं प्रकरण के निराकरण होने तक इस न्यायालय द्वारा पारित आदेश के क्रियान्वयन की कार्यवाही स्थगित रखी जाये।

माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 29 जनवरी 2018 को पारित इस आदेश के बाद स्थगन आदेश स्वमेव समाप्त हो गया है तथा कलेक्टर बालाघाट द्वारा पारित आदेश के अनुसार अतिक्रमण कारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने का रास्ता खुल गया है।

याचिकाकर्ताओं में शंकरलाल रूसिया,उमेशचंद रूसिया, विनायकराव इंदुरकर, श्रीमति वंदना/प्रमोदकुमार येरपुडे, अंशुल छाजेड, श्रीमति टोलीबाई/जीवराज छाजेड पुत्र अशोक छाजेड, लेखराम फत्तेचंद निर्मल, मुकेश मॉडल, बुलाकी सुराना, ईश्वरचंद संचेती, समकित सुराना, मोहम्मद खान, संजय कुमार ज्ञानचंद, शैलेन्द्र आहुजा, कारूदास बोकडे, कन्हैया बोकडे, सुरेन्द्र डेकाटे, राजेश संचेती, राजेन्द्र रूसिया, भूवन लौहार, दीपक डेकाटे, नन्दकिशोर सुराना, सत्यनारायण शर्मा, कुमारी किरण शर्मा, सुभाष काले, ईदगाह कमेटी, दादाबाडी टस्ट मेंनेजर विनोद संचेती, वासुदेव डेकाटे, दिनेश शर्मा, डॉ.योगेन्द्र निर्मल, श्रीमति दुर्गा चापुकर पति राधेश्याम चापुकर, दिलीप डेकाटे के  नाम शामिल है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!