मप्र पुलिस भर्ती: 90 प्रतिशत पद आरक्षण खा गया, सवर्णों को मात्र 10 प्रतिशत मिला | MP NEWS

राहुल सिंह तोमर। मध्यप्रदेश मे अभी हाल ही मै मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक का परिणाम जारी हुआ है। जिसके कुछ आकडें: 12799 पदों की भर्ती मे 5076 पर आनरक्षित थे और बाकी के पद एससी, एसटी, ओबीसी और महिलाओं के लिये आरक्षित थे। इन 5076 पदों को ही जनरल के स्थान पर ओपन कर दिया गया। जिससे इन स्थानों पर अन्य प्रदेश के 1509 युवा और ओबीसी 2002 तथा एसीएसटी के 200 युवा चयनित हुये हैं। मध्यप्रदेश जनरल के मात्र 1293 युवा चयनित हुये हैं। इससे साफ है की 12799 पदों की भर्ती मे मात्र 1293 जनरल के युवा चयनित हुये हैं।

इसी परीक्षा मे 83 अंक लाने वाला युवा बहार हैं और 72 अंक बाला युवा चयनित हुआ है। यह तो ठीक है एक ही दिन एक ही शिफ्ट मे रामकुमार रघुवंशी के 73 नम्बर बढ़कर 73.18 हुये जबकि उसी दिन उसी शिफ्ट मे रजित रघुवंशी के 72 अंक के 75.4 हो गये। ये कौनसी प्राणाली हे समझ नहीं आता। 75 अंक लाने के बाद मध्यप्रदेश का युवा, बेरोजगार घूम रहा है और मध्यप्रदेश सरकार उनकी जगहों पर दूसरे राज्य के युवाओं को जगह दे रही है।

और अभी कुछ दिन पहले शिवराज सिंह जी ने सहरिया युवाओं को केवल शरीरक दक्षता पर आरक्षक बना देने और 12वीं पास होने पर पटवारी बना देने की घोषणा की है। इन सब बातो से एक ही अर्थ निकलाता है यह राजनीति सवर्ण समाज के खिलाफ हो रही है। हम भाजापा कांग्रेस मे उलझे रहे और यह भाजापा कांग्रेस की सरकारे हमे सवर्ण होने का हमे सवर्ण होने का दण्ड दे रही है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !