
अशोकनगर में पदस्थ टीआई राघवेंद्र ऋषिश्वर ने मीडिया अशोकनगर नाम के एक व्हॉट्स एप ग्रुप में मैसेज किया, जिसमें लिखा है कि 'कांग्रेस ने 60 साल में क्या किया ये तो पता नहीं, पर हमारे बाप-दादाओं ने भाजपा को 60 साल क्यों नहीं चुना ये तीन साल में ही पता चल गया।' अब इस मैसेज को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। भाजपा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।
टीआई राघवेंद्र ऋषिश्वर ने अपने इस मैसेज पर चुप्पी साध ली है परंतु सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रही है। पकौड़ा पॉलिटिक्स का जवाब खोजने में जुटी भाजपा के लिए यह एक नई समस्या है। उपचुनाव में 24 फरवरी को वोटिंग है। उम्मीद कम ही है कि इससे पहले भाजपा इस वायरल पोस्ट का कोई जवाब तलाश पाएगी।