
मतदान केन्द्र में लगेगा अभ्यर्थियों के शपथ-पत्र की जानकारी का फ्लेक्स
भोपाल। नगरीय निकाय एवं पंचायत आम एवं उप निर्वाचन जनवरी-2018 के अभ्यर्थियों के शपथ-पत्र की महत्पूर्ण जानकारियों का फ्लेक्स बनवाकर मतदान-केन्द्र पर लगवाया जायेगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने संबंधित कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
जिला रीवा की सिमरिया, गुना के राघौगढ़, विजयपुर, शहडोल, जैतहरी, खण्डवा, ओंकारेश्वर, बड़वानी के बड़वानी, सेंधवा, खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़ और धार जिले के धार, मनावर, पीथमपुर, धरमपुरी, धामनौद, राजगढ़ सरदारपुर और डही नगरीय निकाय के अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों के शपथ-पत्र की जानकारी का फ्लेक्स मतदान-केन्द्रों पर प्रदर्शित किया जायेगा।
इसी तरह सीधी जिले के चुरहट के वार्ड-3, सिंगरौली के वार्ड-27, अनूपपुर जिले के जैतहरी के सभी वार्डों, ओंकारेश्वर के सभी वार्डों, बड़वानी जिले के बड़वानी, सेंधव, खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर और अंजड़ के सभी वार्ड, धार जिले के मनावर, पीथमपुर धरमपुरी, धामनौद, कुक्षी, राजगढ़ एवं सरदारपुर के सभी वार्डों के पार्षदों और विभिन्न जिलों की 98 ग्राम पंचायतों के सरपंचों के शपथ-पत्र की जानकारी भी मतदान केन्द्रों पर प्रदर्शित की जायेगी।