
इटावा में टॉयलेट को किया जा रहा है भगवा
इटावा जिले के अमृतपुर गांव में प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत जितने भी शौचालय बने हैं। सबको भगवा रंग में रंग दिया गया है। लगभग 5 हजार की आबादी वाले इस गांव में प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत 350 शौचालय बनाए जाने हैं। जिसमें 100 शौचालय बनकर तैयार हो गए हैं। यहां के सभी शौचालयों को भगवा रंग से रंग दिया गया है।
अभी जनपद में 36,646 शौचालय बन चुके हैं। आगे लगभग 90 हजार शौचालय पीएम स्वच्छता योजना के तहत बनाये जाने है। प्रशासन ने भी भगवा कलर से शौचालयों को रंगने की हरी झंडी ग्राम प्रधानों को दे दी है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा- "भगवा रंग अच्छा लगता है और यदि ग्रामीण जनता जिस रंग में अपने शौचालयों को रंगना चाहती उसमे प्रशासन को कोई दिक्कत नहीं है।