
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ऐसी समस्याओं से निपटने और आनेवाली पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़े रखने के लिए हमने एक भारत, श्रेष्ठ भारत अभियान चलाया है।' वंदे मातरम और राष्ट्रगान गाने को लेकर दबाव बनाने की घटनाओं पर पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पर हमें सोचने की जरूरत है।
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मध्यप्रदेश के विदिशा शहर में हुई समन्वय बैठक में निष्कर्ष निकाला कि शिवराज सिंह विरोधी लहर के बीच भाजपा की सरकार बनाने के लिए दलित आदिवासियों के वोटों का ध्रुवीकरण जरूरी होगी। इसके तत्काल बाद श्योपुर में 'विराट हिंदू संगम' के आयोजन का खाका खींच लिया गया। इस सम्मेलन को खुद मोहन भागवत (MOHAN BHAGWAT) संबोधित करेंगे। इसमें 2 लाख दलित आदिवासियों को एकजुट करने का लक्ष्य तय किया गया है।