इंटरव्यू: रोजगार के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी का बयान | NATIONAL NEWS

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। PM NARENDRA MODI इन दिनों मीडिया से बातचीत कर रहे हैं। ऐसा बहुत कम होता है जब वो अपनी बात जनता तक पहुंचाने के लिए मीडिया संस्थानों को माध्यम बनाते हों परंतु माना जा रहा है कि गुजरात चुनाव के बाद उन्होंने यह माना है कि सोशल मीडिया के साथ साथ PRINT AND ELECTRONIC MEDIA भी संवाद के लिए अनिवार्य है। ZEE TV के बाद उन्होंने TIMES NOW से बात की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि पीएम नरेंद्र मोदी के समय में सबसे कम नौकरियां (GOVERNMENT JOB) दी गईं। पढ़िए रोजगार (EMPLOYMENT) के संदर्भ में मोदी ने क्या कहा: 

रोजगार को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है। यह सब मानते हैं कि संगठित क्षेत्र में सिर्फ 10 पर्सेंट नौकरियां हैं, जबकि 90 पर्सेंट असंगठित क्षेत्र में हैं। एक साल में 17 लाख ईपीएफ जुड़े हैं। क्या यह रोजगार नहीं। 
यदि रोड पहले से ज्यादा बने हैं, पहले से दोगुनी पटरियां बिछ रही हैं, बिजली पहुंच रही है, क्या इससे रोजगार नहीं मिल रहा है?- सवालिया अंदाज में बोले पीएम मोदी।

टेक्सटाइल, चमड़े से लेकर तमाम सेक्टर में हमारी नीतियां रोजगार को ध्यान में रखकर ही तैयार की गई हैं।
3 करोड़ ऐसे लोगों को लोन दिए गए हैं, जिन्हें पहली बार रकम मिली है। इससे लोगों के लिए रोजी-रोटी की व्यवस्था खड़ी हुई है।
निराश लोगों को खुद अपनी निराशा दूर करनी चाहिए। आम लोगों को इस स्थिति में लाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!