कांग्रेस विधि विभाग की कार्यकारिणी घोषित | NATIONAL NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विधि, मानव अधिकार और आरटीआई विभाग के अध्यक्ष श्री विवेक तन्खा सांसद (राज्यसभा) ने अपने गृह प्रदेश के लिए विधि विभाग (LEGAL DEPARTMENT) की नई टीम घोषित कर दी है, जिसमें प्रदेश के कई वरिष्ठम अभिभाषकों को भी विभिन्न सम्मानजनक पदों पर नवाजा है। MPCC विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष पद पर प्रदेश के ख्यात अभिभाषक श्री अजय  गुप्ता (भोपाल) की नियुक्ति की गई है। 

प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी अधिकृत प्रेस रिलीज के अनुसार इस महत्वपूर्ण विभाग में श्री गुप्ता के अलावा 17 उपाध्यक्ष, 5 संभागीय समन्वयक, 9 सचिव, 5 संयुक्त सचिवों की भी नियुक्ति की गई है। संरक्षक के रूप में वरिष्ठम अभिभाषक श्री आनंद मोहन माथुर (इंदौर) व श्री राजेन्द्र तिवारी, 5 सद्स्यसीय सलाहकार बोर्ड में सर्वश्री रामेश्वर नीखरा, गंगाप्रसाद तिवारी, अजय मिश्रा, विजय चौधरी एवं साजिद अली मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। 

अ.भा.कांग्रेस कमेटी (AICC) के कोआर्डिनेटर श्री शशांक शेखर (सचिव,जबलपुर बार काँसिल) होंगे। तीन प्रवक्ताओं के रूप में श्री सत्येंद्र ज्योतिषी (जबलपुर), अंशुमन श्रीवास्तव (इंदौर) एवं प्रियनाथ पाठक (भोपाल) होंगें। (LEGAL HUMAN RIGHTS AND RTI DEPARTMENT OF INDIAN NATIONAL CONGRESS)



भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!