
ऐसे चेक करें उत्तरमाला
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.vyapam.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर ही ‘लेटेस्ट अपडेट’ में उत्तर माला के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें
मांगी गई अपनी सभी डीटेल्स भरें और सबमिट करें।
अब आप उत्तरमाला चेक कर सकते हैं।
नोट: उत्तरमाला देखने से पहले बोर्ड द्वारा पीडीएफ फाइल में जारी किए गए महत्वूर्ण दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ लें। इसके अलावा अपनी सभी महत्वूर्ण डीटेल्स सही से भरें। डीटेल्स में गलती होने पर आप न ही उत्तरमाला चेक कर सकेंगे और न ही आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।
गौरतलब है 9,235 पटवारी पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 9 से 31 दिसंबर 2017 तक हुआ था। दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में ही परीक्षा में बैठने के लिए अनिवार्य प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए थे। भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर, 2017 से शुरू हुई थी और इसकी अंतिम तिथि 11 नवंबर, 2017 थी।