मंत्री गोपाल भार्गव की फॉलो CAR का एक्सीडेंट, SI सहित 4 पुलिसकर्मी घायल | MP NEWS

सागर। मंगलवार रात करीब 8 बजे राहतगढ़ थाना क्षेत्र में मुगरयाऊ गांव के पास भोपाल जा रहे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव का फॉलो वाहन आगे जा रही ट्रॉली से टकराया गया। टक्कर में एसआई सहित चार पुलिस कर्मचारियों को चोटें आई हैं। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घायल कर्मचारियों को देखने एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला भी अस्पताल पहुंच गए थे। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। मंत्री को तत्काल दूसरा फॉलो वाहन उपलब्ध कराया गया।

फॉलो वाहन के चालक डालचंद पटेल को सिर एवं पैर में चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि रात करीब 8 बजे मुगरायाऊ गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली धीमी गति से राहतगढ़ की ओर जा रही थी। ट्रैक्टर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे हमारा वाहन ट्रॉली से टकरा गया है। टक्कर से झटका लगने से ड्राइवर सीट के बाजू में बैठे एएसआई एचएस शुक्ला के अलावा आरक्षक हेमराज और रघुराज घायल हो गए। उन्हें चेहरा, हाथ पैर और सीने में चोटें आई हैं। एमटी शाखा प्रभारी पायलट पटैल के दांतों से खून निकल रहा था। घटना के बाद मंत्री भार्गव के पीए ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम और राहतगढ़ थाने को दी। पुलिस लाइन से मंत्री को दूसरा फॉलो वाहन रवाना किया गया। इसके बाद मंत्री भोपाल रवाना हो गए। 

घायल कर्मचारियों को डायल-100 वाहन से मेडिकल कॉलेज लाया गया। डाक्टरों के मुताबिक, घायलों की हालत खतरे से बाहर है। सामान्य चोटें आई हैं। पायलट पटेल व एएसआई शुक्ला का एक्स-रे कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी शुक्ला के अलावा एएसपी रामेश्वर सिंह, सीएसपी रवि चौहान, ट्रैफिक डीएसपी संजय खरे, सीएमएचओ इंद्राज सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. अरुण सराफ मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

लायसेंस ले गए
राहतगढ़ प्रतिनिधि के मुताबिक, ट्रैक्टर-ट्रॉली महुआखेड़ा कलां गांव के रामगोपाल राजपूत का है। घटना के समय वे ट्रैक्टर चला रहे थे। पुलिस कर्मचारी उनसे ड्राइविंग लायसेंस ले गए हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!