
इससे पहले सिंधिया ने भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिन राज्यों में पार्टी के पास चेहरा हो वहां पर उसे प्रोजेक्ट करना ही चाहिए। वार्ड से लेकर लोकसभा चुनाव तक अब जनता यह देखना चाहती है कि उनका प्रतिनिधित्व कौन करेगा। इसलिए चेहरा तय करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन यह तय करने या न करने का काम आलाकमान का है। यदि वे चाहे तो मध्य प्रदेश में भी चेहरा तय कर सकते है।
सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में पार्टी पूरी तरह से एक जुट है। इस बार पार्टी का एक मात्र लक्ष्य है कि हर हाल में मध्य प्रदेश का विकास हो। उन्होंने प्रभात झा द्वारा उन पर लगातार किए जा रहे हमले पर कहा कि वे बुजुर्ग और सम्मानीय नेता है। उन पर टिप्पणी नहीं करुंगा, उन्हें जो बोलना है वे बोल सकते हैं।