
इस दौरान शिवराज सिंह ने घटना के लिए अफसोस नहीं जताया। कहा कि मैं एक संवेदनशील मुख्यमंत्री हूं। मुझे जनता प्यार करती है। मुझे इस मुद्दे पर सफाई देने की जरूरत नहीं है। जनता मुझे प्यार करती है। मैं जनता को प्यार करता हूं। मेरे सुरक्षाकर्मी भी मुझे प्यार करते हैं। शिवराज सिंह ने यह नहीं बताया कि उन्होंने अपनी ही सुरक्षा में लगे जवान को थप्पड़ क्यों मारे और क्या वो कानून का पालन करते हुए इस मामले में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश देंगे, क्योंकि वो मुख्यमंत्री हैं।
इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि जब कोई मुझे जनता से मिलने से रोकता है तो मैं कहता हूं कि भईया मिलने दो। सीएम शिवराज अंत्योदय मेला एवं भावांतर भुगतान योजना के कार्यक्रम में शामिल होने सीहोर के नसरुल्लागंज आए थे। बता दें कि इस मामले में गुर्जर समाज विरोध प्रदर्शन कर रहा है जबकि कांग्रेस के स्थानीय विधायक ने सरदारपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।