
शाहजहांबाद पुलिस के मुताबिक सलमान नामक युवक LBS HOSPITAL BHOPAL में रिसेप्शन पर ड्यूटी करता है। सोमवार रात एक घायल महिला इलाज कराने पहुंची थी। एमएलसी (मेडिको लीगल केस) के पर्चे में सलमान ने गलती से महिला के नाम के पहले 'श्रीमती' लिखने के बजाए 'श्री' लिख दिया था। मंगलवार सुबह जब सलमान ड्यूटी पर पहुंचा, तो अस्पताल के डॉ. अतुल ने सलमान को डांटना शुरू कर दिया। साथ ही कहा कि ये तुम्हारी तीसरी गलती है। इसकी वो शिकायत करेंगे।
इस पर सलमान ने गलती स्वीकार करते हुए आगे से ध्यान रखने की बात कही। हालांकि इसी दौरान सलमान ने ये भी कह दिया कि डॉक्टर चाहे तो उसकी शिकायत कर सकते हैं। सलमान के इस जवाब से डॉ. अतुल ने उससे गाली-गलौज शुरु कर दी। मामला इतना बढ़ा कि डॉक्टर ने सलमान से मारपीट शुरू कर दी। उनके साथ ही डॉ. राम देशमुख और डॉ. रघुवीर भी सलमान की पीटने लगे। इस दौरान डॉ. अतुल ने कुर्सी उठाकर सलमान को दे मारी। इससे सलमान के पैर में चोट लगी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है।