JEE ADVANCED: रजिस्ट्रेशन और परीक्षा प्रणाली में हुए कुछ अहम बदलाव | EDUCATION NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 मई से शुरू होगी जो कि 7 मई तक चलेगी। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 8 मई निर्धारित है। इसके बाद 14 मई को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इसके मुताबिक स्टूडेंट्स परीक्षा की भाषा हिंदी या इंग्लिश में देने का विकल्प चुन सकते हैैं। विकल्प चुनने के बाद उन्हें पेपर देते वक्त महसूस होता है कि उन्हें भाषा बदलना है तो वे ऐसा किसी भी वक्त कर सकते हैं। परीक्षा देते वक्त यदि कंप्यूटर में किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो उन्हें तुरंत नया सिस्टम उपलब्ध कराया जाएगा और सर्वर के टाइमिंग के मुताबिक जितना समय इस बीच नष्ट हुआ है, उतना अतिरिक्त समय सेंटर पर पेपर हल करने के लिए दिया जाएगा।

पहली बार हो रहे ONLINE EXAM
जेईई एक्सपर्ट मितेश राठी ने बताया कि इस बार पहली बार यह परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन होने जा रही है।
स्टूडेंट्स की सुविधा के परीक्षा के दौरान एक विकल्प दिया गया है, जो कि ब्रोशर के 17 वें पाइंट में है उल्लेखित है।

जेईई(मेन)के अलावा ईमेल और फोन नंबर...
-स्टूडेंट्स को एक सुविधा और दी गई है, जेईई मेन में रजिस्टर करते समय जो ईमेल और फोन नंबर दिया था, उसके अतिरिक्त एक और ईमेल और फोन नंबर एडवांस के फॉर्म में भर सकते हैं। इस बार सिलेबस में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है जो कि तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए राहत की बात है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!