
इसके बाद किसी भी स्टेशन पर व्हील चेयर या कुली की बुकिंग की जा सकेगी। हालांकि, कुली व व्हील चेयर की बुकिंग के लिए पीएनआर नंबर जरूरी होगा। इस सुविधा का फायदा यह होगा कि स्टेशन में आने के बाद यात्रियों को व्हील चेयर या कुली के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
बता दें कि आईआरसीटीसी के पोर्टल के जरिए व्हील चेयर व कुली की बुकिंग की सुविधा पहले से शुरू की जा चुकी है, लेकिन जिन यात्रियों के पास ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा नहीं है वे फोन से बुकिंग कर सकेंगे।