
क्या था मामला
निशातपुरा पुलिस के मुताबिक अमन कॉलोनी में रहने वाली एक 17 वर्षीय युवती एक जनवरी को लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर इस मामले में पुलिस संदेही दीपक चौरसिया की तलाश कर रही थी। इधर लापता युवती के पिता भी घटना के बाद से युवक के माता-पिता को धमकाते हुए अपनी बेटी के बारे में पूछताछ कर रहे थे। दीपक की छोटी बहन नैना (14) दिव्यांग है।
पुलिस का गलत व्यवहार लगातार प्रेमिका के परिवारजनों के हौंसले बढ़ा रहा था और वो बार बार दिव्यांग बेटी नैना को टारगेट करके धमकियां दे रहे थे। रविवार को उसे जिंदा जला दिया गया। नैना ने मृत्यु पूर्व बयानों में बताया है कि प्रेमिका के पिता एवं मामा ने उसे जिंदा जलाया। वो दिव्यांग थी अत: ना तो संघर्ष कर पाई और ना ही भाग सकी।