
मिसरोद इलाके में मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष को कहार समाज के आरक्षण को लेकर फोन पर जान से मारने की धमकी दी मिली है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सागर रॉयल विलाल में रहने वाले डॉ. कैलाश विजय मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष हैं। कल शाम वह अपने घर पर मौजूद थे।
तभी उन्हें पिपारिया से राम चरण कहार नाम व्यक्ति ने फोन पर कहा तुम लोगों ने कहार समाज का आरक्षण खत्म कर दिया है। वह जब वह भी पिपारिया आएंगे तो उनके कपड़े फाड़ने के साथ ही जान से मार दिया जाएगा। फोन पर धमकी मिलने के बाद थाने पहुंचे अध्यक्ष ने मोबाइल फोन पर धमकाने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया।