5 प्रोड्यूसर मेरे साथ कुछ भी करने की छूट चाहते थे: एक्ट्रेस श्रुति हरिहरन | BOLLYWOOD NEWS

साउथ इंडियन फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस श्रुति हरिहरन (SOUTH INDIAN ACTRESS SHRUTI HARIHARAN) भी कास्टिंग काउच (CASTING COUCH) की शिकार हो चुकीं हैं। एक फिल्म की का​स्टिंग के दौरान श्रुति को स्पष्ट रूप से बताया गया था कि फिल्म में 5 प्रोड्यूसर हैं और वह किसी भी तरह से उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यानि फिल्म में काम देने के बदले वो उतने समय तक के लिए श्रुति हरिहरन की पर्सनल और प्राइवेट लाइफ भी खरीदना चाहते थे। श्रुति ने इन बातों का खुलासा INDIA TODAY CONCLAVE SOUTH 2018 में किया। कॉन्क्लेव में ‘सेक्स‍िज्म इन सिनेमा: टाइम टू एंड पेट्रीआर्की’ के मुद्दे पर बहस हो रही थी। 

श्रुति हरीहरन ने इस विषय पर खुद के अनुभव को शेयर किया। श्रुति ने कहा कि, ‘फिल्मों में लड़कियों के किरदार को हमेशा समाज में उसके लिए प्रचलित भावनाओं के आधार पर उतारा जाता है। अधिकतर फिल्मों में लड़कियों को बतौर कमोडिटी शूट किया जाता है, जिससे वह देखने में सुन्दर, सेक्सी लगें और फिल्म चलने की संभावना बढ़ जाए।’ बकौल श्रुति, ‘फिल्मों में महिलाओं को फैसला लेने की भूमिका में नहीं रखा जाता है। मैंने कास्टिंग काउच की स्थिति का सामना किया है। एक कन्नड़ फिल्म के लिए कास्टिंग में गई थी और वहां मुझे ऐसी परिस्थिति में डाल दिया गया। एक प्रोड्यूसर ने फिल्म देने के लिए कहा कि फिल्म में 5 प्रोड्यूसर हैं और वह किसी भी तरह से मेरा इस्तेमाल कर सकते हैं।’

श्रुति ने कहा कि, ‘महिलाओं का चुप रहना अब कोई विकल्प नहीं है। पब्लिक स्पेस महिलाओं के लिए उपलब्ध नहीं है, क्योंकि समाज पूरी तरह से पुरुष प्रधान है, लेकिन फिल्मों में महिलाओं की मौजूदगी से उम्मीद की जा सकती है कि महिलाएं पब्लिक स्पेस में अपने लिए जगह बना रही हैं।’

श्रुति ने आगे कहा, ‘ज्यादातर लड़कियों को कास्टिंग काउच का सामना ‘ना’ कहकर करने की जरूरत है। इसके लिए सिर्फ पुरुषों को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है। कास्टिंग काउच से पहला मौका जरूर मिलता है लेकिन इसके सहारे करियर नहीं बनाया जा सकता।’

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !