
रुद्राक्ष की माला को भगवान शिव से जोड़कर देखा जाता है और शिवभक्त ही इसे धारण करते हैं। बता दें कि पिछले दिनों ही राहुल गांधी ने कहा था कि मेरा परिवार शिवभक्त रहा है। इंदिरा गांधी भी भगवान शिव में आस्था रखती थीं और रुद्राक्ष की माला पहनती थीं। यह संभावना जताई जा रही है कि राहुल गांधी को जगन्नाथ मंदिर में ही पूजा करने के बाद यह माला मिली होगी। जगन्नाथ मंदिर में पूजा करने के बाद राहुल गांधी पुजारी दिलीप दास के कमरे में गए थे, जहां मीडिया की मौजूदगी नहीं थी।
गुजरात चुनाव के दौरान मंदिरों की यात्रा पर बीजेपी के निशाने पर आए राहुल गांधी की इस माला ने राजनीतिक गलियारों में एक नई चर्चा को जन्म दिया है। प्रचार के दौरान राहुल गांधी अब तक कई मंदिरों का दर्शन कर चुके हैं। वहीं, बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी हिंदू वोटरों को लुभाने के मकसद से मंदिरों का दौरा कर रहे हैं।