NARENDRA MODI जब चाहें 4 लाख भर्तियां कर सकते हैं | GOVT JOB

नई दिल्ली। नौकरियों के मामले में लोग नरेंद्र मोदी सरकार से अक्सर सवाल करते हैं और प्रधानमंत्री इस संदर्भ में कोई जवाब नहीं देते लेकिन क्या आप जानते हैं। पीएम मोदी जब चाहें 4 लाख से ज्यादा भर्तियों के आदेश जारी कर सकते हैं। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चार लाख से अधिक पद खाली हैं। केंद्र सरकार के नागरिक कर्मियों के वेतन और भत्ते पर वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में 01 मार्च 2016 तक स्वीकृत 36,33,935 पदों में से 4,12,752 पद खाली हैं।

रेलवे में सुरक्षा तंत्र से संबंधित एक लाख ज्यादा पद खाली 
रेलवे में अप्रैल 2017 तक सुरक्षा तंत्र से संबंधित एक लाख ज्यादा पद खाली थे। रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन खाली पदों को तेजी से भरने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

अप्रैल 2017 तक रेलवे के सभी जोनों में सुरक्षा कैडरों के खाली पदों की संख्या एक लाख 28 हजार 942 थी। इसके साथ ही ड्रॉइवरों समेत सभी लोको रनिंग श्रेणियों में खाली पदों की संख्या 17 हजार 457 थी। केंद्र सरकार के पदों/सेवाओं में महिलाओं को आरक्षण देने के लिए कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !