MPPSC: महिलाओं के सीने का नाप वाला मामला गर्माया | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही राज्य वन सेवा परीक्षा में महिला उम्मीदवारों का सीना 5 इंच फुलाने वाला नियम अब मुद्दा बन गया है। इस मामले में जहां एक ओर कांग्रसे हमलावर हो गई है वहीं दूसरी ओर भाजपा बैकफुट पर है। ग्वालियर के पत्रकार श्री जोगेंद्र सेन ने यह मामला उठाया था। भोपाल समाचार डॉट कॉम ने इसे लिफ्ट कराया और अब यह देश भर की मीडिया में सुर्खियां बन रहा है। 

टीवी न्यूज ऐजेंसी एएनआई से बात करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री अर्चना चिटनीस ने कहा कि मैं इस बारे में वनमंत्री एवं मंत्रालय के अधिकारियों से बात करूंगी और हम देंखेंगे कि हम क्या कर सकते हैं 
You have brought this to my notice, I will talk to the forest minister and ministry officials and see what can be done: Madhya Pradesh Women and Child Development Minister Archana Chitnis on women forest ranger recruitment norms asking for female chest size.

कांग्रेस की महिला नेता विभा पाटिल का कहना है कि यह नियम लगता है। यह महिलाओं की प्रताड़ना की श्रेणी में आता है। एक तरफ सीएम शिवराज सिंह महिलाओं के अधिका​रों के लिए लड़ने की बात करते हैं और दूसरी ओर उन्हीं की सरकार में महिलाओं को अपमानित किया जा रहा है। 
Women forest ranger recruitment norms in the state asking for female chest size is wrong,amounts to harassment. MP CM says he is a champion of women rights but in reality this happens: Vibha Patel,Congress

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !