मप्र कांग्रेस नेता के युवा पुत्र की सडक दुर्घटना में मौत | MP NEWS

उदयगढ़/अलीराजपुर। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष कमरुभाई एवं जनपद अध्यक्ष मनीबाई अजनार के युवा पुत्र अनील (20) की शनिवार रात 9.00 बजे के करिब सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई। अनील अपने कुक्षी निवासी साथियों के साथ जोबट जा रहा था। तीन बाइक पर छः साथी सवार थे। ग्राम पोहा-रनबयडा मोड में अनील की बाईक असंतुलित होकर गीर गई। सडक किनारे लगे पत्थर से अनील के सिर में गहरी चोट आई और उसने मोके पर ही दम तोड दिया। बाईक पर पीछे बैठे बावडी फलिया निवासी महेश पिता मदन को गंभीर अवस्था में सामूदायिक स्वास्थ्य  केन्द्र जोबट भेजा गया। 

अनील की मौत की खबर सुन रात में ही स्थानीय सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लोगों का जमावडा लग गया। अनील की सगाई हो चुकी थी और आगामी वर्ष में उसका विवाह होने वाला था। अनील की असामयिक मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध रह गया। रविवार को शोक एवं श्रद्धांजली स्वरुप नगऱवासियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। 

सांसद कांतिलाल भूरिया, प्रदेश कांग्रेस उपाघ्यक्ष सुलोचना रावत, झाबुआ जिला पंचायत अघ्यक्ष कलावति भूरिया, आलीराजपुर कांग्रेस जिलाघ्यक्ष सरदारभाई पटेल, युकां विधानसभा अघ्यक्ष विशाल रावत, पूर्व राज्य मंत्री राजेन्द्रसिंह गेहलोत, वरिष्ठ नेता सुमेरसिंह अजनार, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू मुवेल, पीछडा वर्ग जिलाघ्यक्ष धननालाल राठौड, युवा मोर्चा जिला मंत्री गौरव जैन, वरिष्ठ नेता मांगीलाल चैहान, शैतानभाइ्र राठौड आदि के साथ उदयगढ़, झाबुआ, रानापुर पारा, जोबट, आम्बुआ, आजादनगर, आलीराजपुर क्षैत्र के पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और आमजनों ने कमरुभाई के घर पंहुच कर दिवंगत अनील को श्रद्धांजली दी। अंतीम यात्रा में भी समस्तजन शामील हुए। दोपहर 12 बजे निकली अंतीम यात्रा उदयगढ़ बाजार, परताफ फलिया, अजनार स्टोन क्रेसर होते हुए 1.30 बजे ग्राम खंडाला तडवी फलिया स्थित मुक्तिघाम पंहुची। यहां अनील की अंत्येष्टी की गई।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!