मप्र: तहसीलदार तपिश पांडे ने तलवार से काटा केक, फायरिंग हुई | MP NEWS

इंदौर। महू TEHSILDAR TAPISH PANDAY द्वारा जन्मदिन पर तलवार से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। वीडियो में हर्ष फायर करते हुए युवक भी नजर आया है। यह पूरी घटना एसडीएम प्रतुल सिन्हा के सामने हुई। तहसीलदार के जन्म‍दिन पर एक बड़ा केक लाया गया था, इसके काटने के लिए उन्होंने बड़ी तलवार का उपयोग किया। 

मामले की जानकारी जब भोपाल में बैठे आला अधिकारियों तक पहुंची तो हंगामा खड़ा हो गया। इस मामले में अब अफसरों से पूछताछ की जा रही है। उधर तहसीलदार बचाव में उतर आए हैं, उनका कहना है कि गोली चलाने वाला शख्स कौन था वे उसे नहीं जानते। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर निशांत बरवड़े ने दोनों अधिकारियों को बुलाया है।

बता दें कि तहसीलदार तपिश पाण्डेय की भाजपा नेताओं से काफी नजदीकी है। इंदौर के दिग्गज भाजपा नेता और उनके बेटे से भी ​तपिश के काफी अच्छे रिश्ते बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जिस समय तलवार से केक काटने का कार्यक्रम चल रहा था कई भाजपा नेता भी मौके पर मौजूद थे। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!