
प्रदेश के ट्रांसपोर्ट विभाग ने वर्ष 2001 से मैन्युअल डाटा का डिजिटाइजेशन का काम प्रारंभ कर, इलेक्ट्रानिक माध्यम से दस्तावेज प्रदान करना शुरु किया था। प्रदेश परिवहन विभाग, वर्तमान में पूर्णत: कम्प्यूटीकृत होकर अपने उपभोक्ताओं को सभी सेवाएं तुरंत दे रहा है।
परिवहन विभाग के इन कामों में रोड टैक्स और फीस का आॅनलाइन पेयमेंट, ड्राइविंग लाइसेंस, विहिकल रजिस्ट्रेशन, फिटनेस सर्टीफिकेट और परमिट से संबंधित सभी कामों के आॅनलाइन आवेदन और अपाइंटमेंट सुविधा, शामिल हैं। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट विभाग कम्प्यूटराइजड लर्निंग लाइसेंस, इंदौर में ड्राइविंग आॅटोमेटेड टेस्ट ट्रैक और ट्रांसपोर्ट विभाग के वेब तथा ऐप बेस्ड पोर्टल पर सुविधाएं दे रहा है।