
सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी होने से इसे चार दिन लंबा वीकेंड मिल रहा है। इन चार दिनों में इसकी कमाई 100 करोड़ रुपए से ऊपर होना पक्का माना जा है। यूएई में इसने कमाल की ओपनिंग हासिल की। गुरुवार को फिल्म वहां रिलीज हुई थी और पहले दिन इसने 6.08 करोड़ रुपए कमाए। कुवैत में इसे बैन किया गया है। वहां इसे पहले दिन कम से कम 1.50 करोड़ रुपए तो मिलते ही। ऑस्ट्रेलिया में यह पहले ही दिन 7वीं पोजिशन पर पहुंची। 1.01 करोड़ रुपए इसे वहां हासिल हुए।
न्यूजीलैंड में चौथी पोजिशन पर इसने डेब्यू किया और करीब 40 लाख रुपए कमाए। LIFE TIME Collection की बात करें तो यह फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा भी देख सकती है। आने वाले दो हफ्ते तक कोई खास फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है इसलिए इसे कमाने का भरपूर मौका मिलने वाला है।
जनवरी में इस फिल्म शूटिंग शुरू हो गई थी। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने इसका काम उत्तरी अफ्रीका के मोरक्को शहर से शुरू किया था। 'एक था टाइगर' में निर्देशन का जिम्मा कबीर खान के पास था। (FILM REVIEW)