
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हैदरपुर इलाके में रहने वाली पीड़िता शनिवार शाम सात बजे काम खत्म कर दोस्त के साथ शालीमार बाग के बेरी वाला पार्क में बैठी थी। इसी दौरान वहां तीन युवक आए और उससे छेड़छाड़ करने लगे। दोस्त ने जब इसका विरोध किया तो बदमाश उसे पीटने लगे। पीड़िता ने जब दोस्त को बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उससे दुष्कर्म किया। उसकेे निजी अंगों को बुरी तरह से चोट पहुंचाई गई है।
बदमाशों के चले जाने के बाद दोस्त के सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता की स्थिति सामान्य है। पुलिस बदमाशों के खिलाफ झगड़ा करने, दुष्कर्म करने और पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज उनकी तलाश कर रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।