
निवेश और ट्रेडिंग की जांच के दौरान आयकर विभाग अब देशभर से चार से पांच लाख हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (एचएनआई) को नोटिस भेजने की तैयार कर रहा है। ये वो लोग हैं जो बिना नियमन वाले एक्सचेंज पर ट्रेड कर रहे थे। कर अधिकारी ने बीते सप्ताह देशभर के नौ ऐसे एक्सचेंज पर छापेमारी की थी जहां विभाग को टैक्स चौरी का शक था। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि विभाग को पता चला है कि करीब 20 लाख एंटिटी इन एक्सचेंज पर रजिस्टर्जड थीं। इनमें से चार से पांच लाख ऑपरेशनल थे साथ ही लेनदेन और निवेश में सम्मिलित थे।
कर विभाग के बेंगलुरू इंवेस्टिगेशन विंग ने बीते सप्ताह के कामकाज की समीक्षा की है। विभाग ने अब ऐसे इंडिविजुअल्स और एंटिटीज के बारे में जानकारी जारी कर दी है। इस ऑपरेशन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, “विभाग को जिन इंडिविजुअल्स और इंटिटीज के रिकॉर्ड्स मिले हैं अब उनकी टैक्स चोरी के संबंध में जांच की जाएगी। इस संबंध में नोटिस जारी किये जा रहे हैं और साथ ही इन लोगों को बिटकॉइन में हुए निवेश या ट्रेड पर कैपिटल गेन टैक्स का भुगतान करना होगा।”