
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को महिला स्व सहायता समूहों के प्रशिक्षण व सम्मेलन में यह घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि ऐसे समूहों को राज्य सरकार तकनीकी प्रशिक्षण भी देगी। इन समूहों को पोषण आहार और स्कूल ड्रेस बनवाने समेत अन्य काम भी दिए जाएंगे। इनसे बिजली बिल की वसूली भी कराई जाएगी। इस काम के लिए हर माह छह हजार रुपए दिए जाएंगे। टार्गेट से ज्यादा बिल वसूला तो 15 प्रतिशत इंसेंटिव भी मिलेगा।
स्व सहायता समूहों से जैविक उत्पाद, कीटनाशक और अन्य सामग्री की खरीदी सरकार करेगी। इसे किसानों को सप्लाई करेंगे। डीबी मॉल समेत अन्य शॉपिंग मॉल में और बड़े शहरों में सेल्फ हेल्प ग्रुप के उत्पादों की बिक्री के लिए बाजार बनाए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने जिले के कलेक्टर से संपर्क करें। यदि कलेक्टर सहयोग ना करें तो सीएम हेल्पलाइन 181 पर फोन करके सूचित करें।