DOCTOR लिख रहे हैं फर्जी कंपनियों की दवाईयां, मामला दर्ज | national news

नई दिल्ली। दवा बाजार (Medicine Market) में फर्जी कंपनियों की खतरनाक मौजूदगी सामने आई है। फर्जी कंपनियों की पहुंच पकड़ चौंकाने वाली है। ये कंपनियां ना केवल बाजार में माल सप्लाई कर रहीं हैं बल्कि प्रतिष्ठित डॉक्टर भी इन कंपनियों की दवाएं पर्चे पर लिख रहे हैं। उत्तरप्रदेश के बागपत में भी ऐसे एक मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने फर्जी कंपनी चलाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

औषधि निरीक्षक वैभव बव्वर ने बताया कि बड़ौत के एक मेडिकल स्टोर से एक दवाई का नमूना लिया गया था। उसको जांच के लिए लखनऊ लैब में भेजा गया था। जो अद्योमानक पाया गया है। जांच की गई तो बताया गया कि इस दवाई की निर्माता कंपनी दिल्ली में है लेकिन वहां पर इस नाम की दवाई की कोई कंपनी नहीं मिली। 

उसके बाद इस दवा का उत्पादन रुड़की में होने की जानकारी मिली। वहां पर जाकर जांच की तो पता चला कि ओम बायो मेडिकल की कंपनी दवाई का निर्माण करती है जबकि उनके पास इसके लिए मान्य दस्तावेज नहीं मिले। इस मामले में दवाई की फर्म, मालिक समेत चार के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया गया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !