
डीआईजी पी सुंदरराज के मुताबिक, यह घटना बासागुडा थाना इलाके की है। यहां 168वीं बटालियन में शाम 5 बजे आपस सीआरपीएफ के कुछ जवानों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद कॉन्स्टेबल संतराम नाम के एक जवान ने रायफल से अपने ही साथियों पर गोलियां दाग दीं। इस घटना में एक अन्य सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हुआ है।
हिरासत में लिया गया आरोपी कॉन्स्टेबल
डीआईजी ने बताया कि इस बात की पड़ताल की जा रही है कि संतकुमार ने यह कदम क्यों उठाया। उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपी संतकुमार को हिरासत में ले लिया गया है, और उससे पूछताछ की जा रही है।
इन जवानों की हुई मौत
1) वीके शर्मा, एसआई
2) मेघसिंह, एसआई
3) राजवीर, एएसआई
4) जीएस राव, कॉन्स्टेबल