
नियुक्ति की घोषणा करते हुए भाजपा के मीडिया सेंटर से आधिकारिक सूचना भेजी गई है कि मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व. रामनरेश यादव की पुत्र वधु श्रीमती रोशनी यादव को भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनीत करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया। श्री चौहान ने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ के माध्यम से क्षेत्र में जन-जन तक योजनाओं को पहुंचाकर उन्हें पार्टी के अंचल में लाने की बात कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री राजगोपाल चारी मिश्रा उपस्थित थे।
व्यापमं घोटाले के कारण सुर्खियों में आया था यह परिवार
बता दें कि राज्यपाल रामनरेश यादव का पूरा परिवार मप्र के व्यापमं घोटाले के कारण सुर्खियों में आया था। इस मामले में राज्यपाल रामनरेश यादव को भी आरोपी दर्ज किया गया था परंतु राज्यपाल होने के नाते उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया जा सकता था अत: एफआईआर रद्द कर दी गई थी। मप्र के राज्यपाल पद से निवृत्त होने के बाद उनकी मृत्यु हो गई थी। उनके बेटे शैलेश यादव की मृत्यु अभी भी संदिग्ध बताई जाती है।