
जानकारी के अनुसार राजधानी के होटल में काम करने वाले एक युवक के साथ युवती का प्रेम संबंध था। 24 वर्षीय युवती विधवा बताई जा रही है। आरोपी युवक उसे लेकर कांपा क्षेत्र में एक होटल में लेकर गया। यहां दोनों एक कमरे में रुके थे। आरोप है कि होटल के कमरे में पहले उसने खुद युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया उसके बाद अपने तीन दोस्तों को भी उसके कमरे में भेज दिया। चारों ने बारी-बारी युवती के साथ दुष्कर्म किया
रायपुर के पंडरी थाने में दो दिनों पहले गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ था। युवती ने ब्वॉयफ्रेंड समेत चार लोगों पर बलात्कार का आरोप लगाया है। युवती के प्रेमी सहित मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार हुए है। आरोपियों के नाम त्रिनाथ महानंद, हरीश चंद्राकर, सुरेश साहू और विनय यादव बताए गए हैं।