अवैध खनन मामले में 2 IAS सस्पेंड: हाईकोर्ट का आदेश | BUREAUCRACY

लखनऊ। खनिज माफिया के साथ सांठगांठ करने वाले आईएएस अफसरों के लिए परेशानी पैदा करने वाली खबर है। Allahabad High Court ordered the suspension of Gorakhpur DM Rajeev Rautela and Kanpur Dehat DM Rakesh Kumar Singh in connection with an illegal mining case. @ANINewsUP मामला रामपुर में हुए अवैध खनन का है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के दोनों अधिकारी रामपुर में तैनात रह चुके हैं।

उत्तरप्रदेश सरकार और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जब कार्रवाई नहीं की तो हाईकोर्ट ने कदम उठाया और गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला और कानपुर देहात के डीएम राकेश कुमार सिंह को निलंबित करने के आदेश जारी किए। इतना ही नहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अवैध खनन मामले में शामिल दूसरे अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। 

मुख्य न्यायाधीश दिलीप बी भोसले और न्यायाधीश एमके गुप्ता की बैंच ने मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला और कानपुर देहात के डीएम राकेश कुमार सिंह पर फौरन कार्रवाई की जाए। कोर्ट ने अन्य अधिकारियों की पहचान करके उन्हें भी सजा देने की बात कही।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !