भोपाल: बैरागढ़ बाजार में आग, 100 दुकानें राख | bhopal news

भोपाल। बैरागढ़ शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स में आग लग गई है जिस कारण से करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया है। इस हादसे में 100 से ज्यादा दुकानों के तबाह हो जाने की प्राथमिक जानकारी आ रही है। राहत कार्य के लिए सेना का वाहन भी बुलाया गया है। इस संबंध में दमकल विभाग को सूचना दी गई लेकिन समय पर न पहुंचने के कारण काफी नुकसान हो गया है। व्‍यापारी दुकानों में लगी आग को खुद ही बुझाने के प्रयास में लगे हुए हैं। लेकिन उनके प्रयास काफी साबित नहीं हो रहे हैं।

आग की घटना के बाद आस पास के इलाकों में यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ। जिस कारण से सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण करने का प्रयास करती रही। आग किस कारण लगी अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक किसी भी व्‍यक्ति के हताहत होने की जानकारी प्राप्‍त नहीं हुई है।

Fire fighting operations underway at the shopping complex in Bhopal's Bairagarh where a fire broke out gutting 100 shops. 20 fire tenders and an Army vehicle at the spot.


Army vehicle and jawans reached the shopping complex where a fire broke out in Bhopal's Bairagarh to join in the fire fighting operation. More than 20 fire tenders at the spot. Fire fighting operations underway.


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !